इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. पैसों के लेनदेन को लेकर 4 युवकों ने उसे नग्न कर बेरहमी से पीटा. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

बता दें कि यह पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की है. जहां पैसों के लेनदेन को लेकर 4 बदमाशों ने युवक को खेत में ले जाकर नग्न कर उसकी बेल्ट, लात और चप्पल से जमकर पिटाई की. इस दौरान युवक उनसे रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन वो उसे बेल्ट, लात और चप्पल पीटते रहे.

इसे भी पढ़ें- रिटायर्ड मेजर जनरल बख्शी ने महबूबा मुफ्ती को बताया आस्तीन का सांप, अग्निवीर भर्ती योजना पर कहा- जल्दबाजी में लिया गया फैसला  

इस दौरान उनमें से किसी ने मारपीट की वीडियो बना लिया. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद और पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, यह वीडियो 15 दिन पहले का बताया जा रहा है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘हाथ तोड़ दूंगा…’ कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, अधिकारियों को दे डाली खुली धमकी, जानें क्या पूरा मामला 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m