एसआर रघुवंशी, गुना। एमपी के गुना कलेक्ट्रेट में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख सभी हैरान हो गए. एक व्यक्ति अपनी पीठ पर एक दिव्यांग को लादकर घूम रहा था. यह दिव्यांग अपनी खराब हो चुकी ट्रायसाइकिल के बदले नई ट्रायसाइकिल की मांग करने 300 रुपए के मजदूर की पीठ पर आया था.

आरोन ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौपना के तारपुर निवासी शिवराज सिंह राजपूत दिव्यांग हैं. पहले उनके पास एक ट्रायसाइकिल थी, जिसकी मदद से वह अपना काम खुद कर लेते थे. लेकिन कुछ दिन पहले उनकी ट्रायसाइकिल खराब हो गई. इस वजह से वो किसी की मदद के बिना कहीं नहीं जा पा रहे हैं.

इस मुश्किल में शिवराज ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति हरनाम सिंह को 300 रुपए रोजाना मजदूरी पर रख लिया है. हरनाम शिवराज को अपनी पीठ पर लादकर बाजार और अन्य जगहों पर ले जाता है. मंगलवार को भी जनसुनवाई में आवेदन देने के लिए शिवराज को अपनी पीठ पर लादकर ही हरनाम लाया था.

शिवराज ने बताया कि वह पहले जनसुनवाई में भी अपनी खराब ट्रायसाइकिल के लिए आवेदन दे चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. अब वह चाहते हैं कि उन्हें एक नई ट्रायसाइकिल दी जाए, ताकि वह फिर से आत्मनिर्भर बन सकें. शिवराज और हरनाम को इस तरह देखकर लोग बहुत भावुक हुए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m