Bihar News: किशनगंज जिले में बीजेपी नेता राकेश कुमार गुप्ता की नई नवेली दुल्हन ईशा मोदक शादी के बाद लाखों रुपये और गहने लेकर फरार हो गई है. राकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है. यह घटना 10 दिसंबर 2024 को सामने आई, जब राकेश ने किशनगंज एसपी से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने 7 दिसंबर को आदर्श थाना में भी शिकायत दर्ज कराई थी.


6 दिसंबर से है लापता

राकेश का आरोप है कि ईशा ने उन्हें और उनके परिवार को धोखा दिया है और पहले भी एक और युवक के साथ ऐसा कर चुकी है. वहीं, ईशा की मां ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि राकेश और ईशा की सिर्फ सगाई हुई थी, शादी नहीं. उन्होंने रुपये लेने की बात से भी इनकार किया है. ईशा 6 दिसंबर को सिलीगुड़ी डॉक्टर को दिखाने गई थी और उसके बाद से लापता है.

कोर्ट में की थी शादी

किशनगंज के धर्मगंज निवासी और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्र प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इसी साल 19 अप्रैल को कोर्ट में ईशा मोदक से शादी की थी. बाद में मंदिर में भी शादी की रस्में पूरी की गईं. 10 मई को शादी की पार्टी भी दी गई. राकेश का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ईशा अपने घर चली गई. वह कभी-कभी आती थी, लेकिन उसकी मां उसे रोक देती थी. ईशा की मां कहती थी कि राकेश का घर टीन का बना है, पक्का घर बनवाने के बाद ही ईशा को रहने देंगी.

ईशा के परिवार को दिए पैसे 

राकेश ने बताया कि उन्होंने कई बार ईशा के परिवार को पैसे दिए. जमीन खरीदने के लिए भी पैसे दिए थे. 3 दिसंबर को उन्होंने ईशा को उसके मायके में 5 लाख रुपये दिए थे. ये पैसे उनके व्यापारिक साझेदार राहुल को देने थे, लेकिन पैसे लेकर ईशा गायब हो गई. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. उसके परिवार वाले भी कुछ नहीं बता रहे हैं.

किसी और से कर ली शादी

राकेश ने ईशा और उसके परिवार पर एक और युवक को ठगने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बंगाल के एक युवक को उसने 9 महीने तक ठगा, लेकिन उससे शादी नहीं की. राकेश ने कहा कि अब उन्हें पता चला है कि ईशा ने किसी और से शादी कर ली है. उसकी तस्वीर भी उन्होंने दिखाई. राकेश ने कहा कि एसपी से मिलने के बाद उन्होंने 2 दिन का वक्त मांगा है.

ईशा की मां ने आरोपों से किया इनकार

दूसरी तरफ, ईशा की मां का कहना है कि राकेश से ईशा की शादी नहीं हुई थी, सिर्फ सगाई हुई थी. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को ईशा डॉक्टर को दिखाने सिलीगुड़ी गई थी. वहां से वापस आने के बाद वह घर पर नहीं मिली. ईशा की मां ने राकेश से रुपये लेने की बात से भी इनकार किया है. फिलहाल पुलिस ईशा और उसके परिवार पर लगे आरोपों की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम