Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का बुधवार को जयपुर में गंभीर हादसा हो गया, जिसमें ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। इस हादसे में पुलिस के चार अन्य जवान और सीएम के काफिले से टकराने वाली गाड़ी में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हनुमान बेनीवाल ने सुरक्षा एजेंसियों पर उठाए सवाल
हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर लिखा कि आज जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के काफिले में हुई वाहन दुर्घटना से पुलिस सहायक उप – निरीक्षक सुरेंद्र का निधन हो जाना व कुछ पुलिस कार्मिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है | मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मुख्यमंत्री के काफिले में गलत दिशा में एक वाहन का इस प्रकार आकर इतनी बड़ी दुर्घटना कर देना गंभीर मामला है,चूंकि मुख्यमंत्री के किसी भी दौरे में उनकी सुरक्षा से जुड़ी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात आईजी स्तर के अधिकारी की होती है वहीं राज्य के इंटेलिजेंस का जिम्मा होता है ऐसे में यह घटना सीएम सुरक्षा में तैनात आईजी स्तर के अधिकारी के साथ राज्य की इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा फैलियर है,सीएम को तत्काल उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अधिकारी पर कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही इस पुरे मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए |
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की प्रतिक्रिया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस घटना को लेकर दुःख जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुई वाहन दुर्घटना अत्यंत दुखद है। ईश्वर की कृपा से मुख्यमंत्री जी सुरक्षित हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस घटना की उच्च अधिकारी से जांच कराई जानी चाहिए।
जयपुर पुलिस कमिश्नर का बयान
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, “VVIP काफिले में घुसी गाड़ी जांच का विषय है। घटना के सभी एंगल से जांच की जाएगी।” हादसे के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम, और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक रानू शर्मा अस्पताल पहुंचे।
दुर्घटना करने वाली गाड़ी पर कार्रवाई
काफिले से टकराने वाले वाहन RJ14 TF9503 का पंजीकरण रद्द किया जाएगा। FIR दर्ज होने के बाद जयपुर RTO पंजीकरण को निरस्त करेगा और ड्राइवर का लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार और गलत दिशा में गाड़ी चलाना दुर्घटना का मुख्य कारण था।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Breaking: प्रशांत किशोर को सुबह-सुबह उठा ले गई पटना पुलिस, जानें पूरा मामला
- 6 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 January : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 06 January Horoscope : इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar News: गोपालगंज में CM नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ पर PK ने कसा तंज, कहा- ‘जनता के पैसे से मौज कर रहे हैं मुख्यमंत्री’