Bihar News: गाय-भैंस ऑनलाइन है सर! हां सुनते ही 2.10 लाख गायब हो गए. चौंकिए मत, प्रतिवर्ष देश के सबसे बड़े पशु मेले का आयोजन सारण के सोनपुर में कराते आ रहे राज्य में घर बैठे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर गाय खरीदने की कोशिश महंगी पड़ गई. पटना का युवक एक वेबसाइट खोलकर गायों की प्रजाति व उनका मूल्य सर्च ही कर रहा था कि उस वेबसाइट पर ताक में लगे ठगों ने उसे लक्ष्य कर लिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

युवक के मोबाइल पर अनजान नंबर से गाय लेने से संबंधित कॉल आई. बातचीत में उसने जिज्ञासा दिखाई, तो वाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया. इसके बाद गाय खरीदने के लिए फार्म भरने, टैक्स सहित अन्य शुल्क के नाम पर उससे 2 लाख 10 हजार की ठगी कर ली. युवक ने सोमवार को साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है. ऑनलाइन गाय बिक्री के नाम पर ठगी का का मामला पहली बार सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नहीं बदलेगी BPSC परीक्षा की तारीख, 13 दिसम्बर को ही होगी परीक्षा