NIA Raid: इस वक्त की बड़ी खबर आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) समेत 4 राज्यों में 19 जगहों पर छापेमारी की है। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद (Terrorism) से जुड़े एक मामले में रियासी, बडगाम, अनंतनाग समेत कई जगहों पर एनआईए की टीम छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए भर्ती और नेटवर्किंग के सिलसिले में दर्ज एफआईआर संख्या RC-13/2024/NIA/DLI के तहत की गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी आतंकी नेटवर्क को खत्म करने और उनकी वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता प्रणालियों का पता लगाने की एक प्रक्रिया का हिस्सा है।
इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य उन साजिशों को बेनकाब करना है जिनके तहत आतंकी संगठन युवाओं को उकसाकर भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियां कराने की योजना बना रहे हैं। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत और सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक