Winter Chardham Yatra: चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि शीतकालीन चारधामी यात्रा शुरु हो गई है. अब श्रद्धालु शीतकाल में चारधाम का इन प्रवास स्थलों पर जाकर दर्शन कर सकते हैं.
शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन पांडुकेश्वर, योगध्यान बदरी (श्री उद्धव व कुबेर जी गद्दी स्थल) व नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ (शंकराचार्य जी गद्दी स्थल) में होंगे.
उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड) के होटलों में किराये पर 25 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.
बता दें कि बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. धामी ने पंच बद्री और पंच केदार के साथ ही शीतकालीन यात्रा प्रवास के आस-पास के प्रमुख स्थलों को विकसित करने के भी निर्देश दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक