हेमंत शर्मा , इंदौर । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के काजी इशरत अली ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ा बयान देते हुए उन्हें खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि, शहर के कई इलाकों में खुलेआम नशे का कारोबार हो रहा है, और इसकी जानकारी देने वाले लोगों को धमकियां दी जाती हैं।
इशरत अली ने खजराना में एक कार्यक्रम के दौरान नशे के कारोबारियों को चेतावनी दी और कहा कि, अगर कोई मुझे नशे बेचने वालों की जानकारी देगा, तो मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटूंगा। मैं नशा बेचने वालों के पैर तोड़ना जानता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अपराधियों को समाज से सख्ती से निपटा जाएगा।
अब उनका ये बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। काजी का यह बयान नशा बेचने वाले के लिए एक सख्त संदेश के रूप में सामने आया है, जो नशे के कारोबार और इसके खिलाफ है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के भी मंशा कारोबार में उतरने पर भी चिंता जताई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक