अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जिला अधिकारी (DM) को झुग्गी झोपड़ी के बड़ी संख्या में गरीब मजदूरों ने बंधक बना लिया है. डीएम तुषार सिंगला को छुड़ाने के लिए अलग-अलग थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे हैं. हालांकि ग्रामीण मनाने के लिए तैयार नहीं हैं.
दरअसल, पूरा मामला लोहिया नगर का है. जहां रेलवे लाइन किनारे बसे महादलित परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया. साथ ही बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला को घंटे तक घेर लिए.
लोगों ने डीएम के गाड़ी के सामने जमकर हंगामा भी किया. लोगों का कहना है कि कई वर्षों से सभी महादलित परिवार रेलवे लाइन किनारे बसे हुए हैं. अचानक जिला प्रशासन के द्वारा खाली कराया जा रहा है. इसी से नाराज लोगों ने डीएम को घेर लिया और जमकर हंगामा करने लगे.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से लोग उग्र हैं और डीएम को घेर लिए हैं. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.
आपको बताते चले कि लोहिया नगर रेलवे लाइन स्थित बने महादलित परिवार अवैध रूप से रेलवे के जमीन पर रह रहे थे, तभी जिला प्रशासन के द्वारा 12 दिसंबर को हटाने का आदेश नोटिस दिया था. लेकिन इसके बावजूद भी वह लोग वहां से नहीं हटे. इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर अतिक्रमण हटाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा पटना का PMCH, सुबह 5 बजे भोजपुर फार्मा पर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें