रेहान अंसारी, मुरादाबाद. जिले में एक युवक की लाश कई टुकड़ों में मिला है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ ने… हाथरस रेप पीड़िता के पिता ने चिट्ठी लिख राहुल गांधी को बताई थी अपनी पीड़ा, फिर अचानक मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, जानिए लेटर में ऐसा क्या लिखा था?

बता दें कि पूरा मामला कटघर थाना क्षेत्र का है. जहां मोहल्ला सिंघमन हजारी निवासी गोपाल यादव का बेटा बेबी यादव ट्रांसपोर्ट की दुकान पर जाने को निकला था, लेकिन दुकान पर नहीं पहुंचा. तभी से वो लापता था. इस बीच मोहल्ले का युवक राकेश राणा लोगों से कहते सुना गया कि सोर्सिंग हब की झाड़ियों में एक युवक की लाश पड़ी है.

इसे भी पढ़ें- ये सुशासन नहीं ‘कुशासन सरकार’ है! UP पुलिस से मदद मांगकर युवती ने कर दिया गुनाह, बदले में मिली जेल, तो डबल इंजन सरकार में ऐसे मिलता है न्याय?

मामले की जानकारी मिलते बेबी यादव के परिजनों ने राकेश राणा को पकड़ा और अपने साथ सोर्सिंग हब ले आए. यहां जाकर देखा तो बेबी यादव की लाश कई टुकड़ों में पड़ी थी. उसका गला काटा गया था. इसके अलावा पेट से उसका शरीर 2 हिस्सों में बंटा था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. उसके बाद राकेश राणा मौके से फरार हो गया. अब पुलिस वह पुलिस के जांच के घेरे में आ गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.