ओडिशा (Odisha) के रायरंगपुर (Rairangpur Crime) के रहने वाले दो युवकों की मवेशी चोरी (Cattle theft) के शक में झारखंड के पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के गोईलकेरा (Goilkera) में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. दोनों युवकों का शव भी पुलिस को अब तक नहीं मिल पाया है. दोनों युवक कार में सवार थे जिसे आग के हवाले कर दिया गया. दोनों युवक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के रायरंगपुर क्षेत्र के टेंटोपोसी के रहने वाले थे. मृतक के परिजनों ने राष्ट्रपति मुर्मू से मदद की गुहार लगाई है. इसके बाद पुलिस भी इस मामले की तेजी से जांच में जुट गई है. दोनों युवक ओडिशा के मयुरभंज जिले के रहने वाले थे. वहीं मामला सामने आने के बाद झारखंड के लेकर ओडिशा तक के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.
‘हमने कहा मणिपुर, वो समझे करीना कपूर…’, कपूर परिवार से PM मोदी की मुलाकात पर कांग्रेस का तंज
घटना के बाद इलाकें में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा कि जिन दो युवकों की हत्या हुई है दोनों कार में सवार थे. वहीं कार को आग के हवाले कर दिया गया. दोनों मृतकों की पहचान शेख शदली और शेख नाजिर के रूप में हुई है.
बताया जा रहा कि दोनों कार में मवेशी भरकर जा रहे थे. इसी दौरान गोईलकेरा में ग्रामीणों ने पकड़ा और दोनों को मवेशी चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद दोनों युवक की तलाश में उनके घरवाले ओडिशा के रायरंगपुर से झारखंड के गोईलकेरा पहुंचे. परिजनों को जानकारी मिली कि अज्ञात लोगों ने मवेशी चोरी के नाम पर दोनों की हत्या कर दी है. इसके बाद घर वालों ने गोईलकेरा थाना को लिखित शिकायत करते हुए युवकों को खोजने की गुहार लगाई।
गौरतलब है कि इन दिनों अपराधियों के खिलाफ गोईलकेरा से सटे गुदड़ी और आसपास के इलाकों में ‘सेंदरा अभियान’ चल रहा है. ऐसे में मवेशी चोरी के नाम हत्या किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है. खास बात यह भी है कि दोनों युवक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र रायरंगपुर से आते हैं. दाेनों युवको के परिजनों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म से युवको के लापता होने की सूचना दी है. वहीं इस मामले की सूचना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक पहुंचने के बाद भुवनेश्वर से रांची तक प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. पुलिस भी इस मामले की तेजी से जांच में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें