रायपुर- जिला खनिज निधि(डीएमएफ) में हुई गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि जहां-जहां गड़बड़ी हुई है, वहां से आने वाली शिकायतों की न केवल जांच कराई जाएगी, बल्कि जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
प्रश्नकाल के दौरान धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने डीएमएफ को लेकर सवाल उठाया था. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- हमने डीएमएफ के कामों पर रोक लगाई है. डीएमएफ मद का दुरुपयोग किया गया. कलेक्टरों से सीमा से बाहर जाकर इस राशि का उपयोग किया. इस राशि से लिफ्ट लगा लिए गए. ऐसे दूसरे गैर जरूरी काम किये गए.
उन्होंने कहा कि डीएमएफ का बेहतर उपयोग प्रभावित इलाकों में बेहतर पेयजल के लिए, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए किया जाएगा. हम डीएमएफ में उन कार्यो को जारी रखेंगे जो वहां के लोगों के जीवनयापन को बेहतर कर सके