स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की कुल नेटवर्थ 447 अरब डॉलर हो गई है.
इसी के साथ मस्क अब 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं.
स्पेसएक्स के शेयरों की इनसाइडर बिक्री और अमेरिकी चुनाव परिणामों के बाद मस्क को यह उपलब्धि हासिल हुई है.
बता दें कि 5 नवंबर को ट्रंप की जीत से पहले मस्क की संपत्ति 264 अरब डॉलर थी.
बीते एक महीने में मस्क की संपत्ति में 175 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जो दुनिया के अन्य अमीरों की तुलना में सबसे तेज़ है.
निवेशकों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन स्वचालित कारों (ड्राइवरलेस कारों) के लिए नियमों को सरल बनाएगा.
इसके अलावा, Tesla के प्रतिस्पर्धियों को मिलने वाले टैक्स क्रेडिट को समाप्त करने की भी संभावना है.
UPI में किए गए कई जरूरी बदलाव, 2024 में लाए गए कई काम के फीचर्स
Learn more