ऊधमसिंह नगर. जिले के बाजपुर क्षेत्र में चल रहे किसानों के ‘भूमि बचाओ आंदोलन’ को 500 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में अन्नदाताओं और उनके परिवारों ने अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने थाली, ताली और कनस्तर बजाते हुए जुलूस निकाला.
किसानों को कहना है कि सरकार कुम्भकर्ण की तरह नींद में सोई हुई है, शायद इसीलिए उन्हें हमारी समस्या दिखाई नहीं दे रही है. वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुझे छह बार आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा. लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Dhami Cabinet Decision: स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट, जानिए धामी कैबिनेट में किन-किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
इधर, किसान नेता ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए कई वादे किए. लेकिन वादे करने वाले वादे भूल गए. जिसके कारण आज किसान को मजबूरन सड़क पर आकर थाली ताली और कंटर बजाकर कुंभकरण की नींद में सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया है.
इसे भी पढ़ें- शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू, अब श्रद्धालु शीतकाल में इन तीर्थ स्थलों का कर सकते हैं दर्शन
बता दें कि बाजपुर तहसील क्षेत्र के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर चीनी के भूमि अधिकार के विरोध में 1 अगस्त 2023 से किसान आंदोलन कर रहे थे. आंदोलन के 500 दिन पूरे होने पर किसान और उनके परिवार तहसील परिसर में एकत्र हुए. जहां से ताली थाली और कनस्तर बजते हुए लगभग 500 मीटर तक जुलूस निकाला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक