शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ी स्थित सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पर छात्रों से अश्लील काम करने के गंभीर आरोप लगे है। स्टूडेंट के परिजनों ने आज स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक को परिजनों ने पीटने की कोशिश भी की। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर नेता प्रतिपक्ष का तंजः उमंग सिंघार बोले- जो योजनाएं चल रही उसमें नया कुछ नहीं, जिन योजनाओं में घोटाले हुए उन पर मौन

मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। जहां बरखेड़ी स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में स्टूडेंट्स के परिजनों ने पहुंच कर जमकर हंगामा कर दिया। पेरेंट्स ने सीएम राइज स्कूल के शिक्षक आशुतोष पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि, शिक्षक आशुतोष पांडे छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता है। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।

खजराना गणेश मंदिर में भक्तों ने दिल खोल किया दान: आया इतना चढ़ावा कि भर गया खजाना, 43 दान पेटियों से 78 लाख कैश समेत निकले सोना-चांदी और विदेशी करेंसी

वहीं जब टीचर ने स्कूल से निकलने की कोशिश की तो परिजनों ने उसे पीटने की कोशिश भी की। मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि, मामले में अब तक तीन पीड़ित बच्चों के परिजन सामने आए हैं। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि, मामले को लेकर छात्र छात्राओं ने मुझसे आकर शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी पर संचालक ने जांच के निर्देश दिए है। शिक्षक का निर्णय हो गया है, एक-दो दिन में सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि, कल मैंने बच्चों से बात की थी जिसमें बच्चों ने बताया था क्लास में टीचर उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। मामले को लेकर परिजनों से कहा था कि अपनी शिकायत लिखकर दें पर उन्होंने नहीं दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m