शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सस्पेंड हेड कॉन्सटेबल ने SP को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी है। उसका एक कथित मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें उसने बदला लेने की बात लिखी है। साथ ही TI के मर्डर को लेकर भी कहा कि उसे भी मारूंगा और बच्चों को भी मरूंगा। मेरे तलवा चाटने की आदत नहीं है। तेरे जैसे कई आईपीएस आए। 

सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा ने देर रात अपने बच्चों के साथ रोते हुए वीडियो बनाया। जिसमें उसने कहा, “बच्चों… ये लास्ट मुलाकात है। अब मारूंगा या मरूंगा। बेटी, मैं सही बोल रहा हूं। जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना। मेरा नाम रोशन करना।” 

इससे पहले 10 दिसंबर को एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई को वॉट्सएप पर जान दे मारने की धमकी दी थी। जिसमें लिखा था, “अपने परिवार सुरक्षित कर लेना। बदला लूंगा।” इसमें नाम लिखे बिना टीआई धाकड़ की हत्या करने की बात भी कही थी। इसके बाद उसने धाकड़ को वॉट्सएप मैसेज किया। इसमें लिखा, ‘स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम के पास जाने के लिए सतर्क रहना।’

दरअसल,  ब्यावरा सिटी थाने में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल ने गैर हाजिरी डालने से नाराज होकर थाना प्रभारी को व्हाट्सएप पर हत्या की धमकी दी थी। जिसके बाद टीआई धाकड़ ने यह बात एसपी मिश्रा को बताई। एसपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए मीणा को निलंबित कर दिया।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m