ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं का समय बदलकर कलेक्टर ने मासूम छात्रों को बड़ी राहत दी है। जिले में अब सुबह 9:00 बजे से पहले कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी। वहीं स्कूलों के साथ आंगनबाड़ियों के समय में भी बदलाव किया गया है।

उतर गया नशा! शराबी चौकीदार समेत हॉस्टल वार्डन निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। दिन और रात का तापमान नीचे गिरता जा रहा है। वहीं सुबह सर्द हवा चल रही है। इससे सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए ग्वालियर जिले में संचालित नर्सरी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से लगेंगी। वहीं और आंगनबाड़ी का भी समय बदल कर सुबह 10:00 बजे किया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस आदेश को आज यानी गुरुवार को जारी किया।

जज से बहस करना पड़ा भारीः बैंक के पूर्व मैनेजर को किया पुलिस के हवाले, जानिए क्या है मामला

कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 16 दिसंबर 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही जिले में आंगनबाड़ियों के समय में भी बदलाव किया गया है। जो अब 10:00 बजे से शुरू हो कर 3:00 बजे तक संचालित होंगीं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m