शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षकों से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में अक्टूबर 2021 में भर्ती हुए शिक्षकों की नियमित होने की प्रकिया शुरू हो गई है। अक्टूबर 2021 में 15 हजार के करीब शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने भी कमेटी बनाई है, इसके तहत जिला स्तर पर भी समिति गठित की जाएगी। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक और एक हाई सेकेंडरी प्राचार्य रहेंगे।  

READ MORE: देख लीजिए स्वास्थ्य मंत्री जी… एंबुलेंस में पाई गई बड़ी लापरवाही और कमियां, क्या ऐसे बचाएंगे मरीजों की जान?

बता दें कि नियमितीकरण को लेकर शिक्षकों को कई नियमों का पालन करना होगा। प्रोविजन पीरियड खत्म होने के बाद नियमितीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। दरअसल जॉइनिंग के 3 साल तक प्रोविजनल पीरियड रहता है। वहीं इस फैसले के बाद उन हजारों शिक्षकों के चेहरे पर खुशी है, जो लंबे समय से नियमितीकरण की राह तक रहे थे।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m