Child Cancer Hospital in Patna: सीएम नीतीश कुमार ने आज गुरुवार (12 दिसंबर) को पटना में महावीर न्यास समिति के द्वारा बन रहे देश के पहले बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया. कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित यह अस्पताल महावीर मंदिर न्यास के तहत फुलवारीशरीफ में महावीर कैंसर संस्थान और एम्स पटना के बीच स्थित है.

इस अवसर पर माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, महावीर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, सभी धर्मों के धर्म गुरु एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें.

जानें कैंसर अस्पताल की खासियत?

अस्पताल के संस्थापक और महावीर मंदिर न्यास के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह अस्पताल 100 बेड्स का होगा और बच्चों का इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा. यह अपने प्रकार का देश का पहला ऐसा अस्पताल है, जो कैंसर पीड़ित बच्चों को समर्पित होगा.

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया, नवंबर 2005 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने बच्चों के लिए एक विशेष अस्पताल की कल्पना की थी. तब से महावीर कैंसर संस्थान में बच्चों के लिए वार्ड संचालित हो रहा है, लेकिन अब एक पूर्ण अस्पताल बनाने की दिशा में यह पहल की गई है.

2026 तक तैयार हो जाएगा अस्पताल

पटना में बन रहे बच्चों के लिए पहले कैंसर अस्पताल की बिल्डिंग छह मंज़िला होगी, जिसे पूरा होने में दो साल लगने की संभावना है. हालांकि, अगले साल तक इलाज शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि, बच्चों में कैंसर की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जो बेहद चिंताजनक है. इस अस्पताल के माध्यम से उन परिवारों को राहत दी जाएगी, जो महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. अस्पताल के बनने से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज की उम्मीदें बढ़ेंगी.

ये भी पढ़ें- गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय के 112वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ऐतिहासिक दस्तावेजों से हुए रूबरू