Katihar News: कटिहार में आज गुरुवार (12 दिसंबर) को खेत में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में भतीजा ने अपने ही चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला आजमनगर थाना के स्थित महेशपुर पंचायत के बाड़ीमतपुर कपतरखोकी गांव की है. पुलिस ने आरोपी भतीजा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

मारपीट के दौरान सिर में लगी गंभीर चोट

जानकारी के अनुसार विवाद के दौरान हुए मारपीट में मृतक मटरा विश्वास को सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गांव की भीड़ जुट गई. वहीं, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.

खेत में चला गया था बकरी का बच्चा

स्थानीय लोगों ने बताया कि, भतीजा मोती लाल विश्वास ने बकरी पाल रखी है. बकरी का बच्चा मृतक चाचा मटरा विश्वास के खेत में चला गया. जिसने उसका थोड़ा फसल नुकसान कर दिया. इससे गुस्साये चाचा ने बकरी के बच्चे को बांध कर रख लिया. इस बीच मोती लाल विश्वास की पत्नी रेणु देवी बकरी बच्चे को छुड़ाने गयी तो चाचा मटरा विश्वास से कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया.

इसके बाद वह घर पर आकर अपने पति से पूरी घटना बताई, इसके बाद मोती लाल विश्वास लाठी लेकर अपने चाचा से मारपीट करने पहुंच गया. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान मटरा विश्वास के सर पर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

थानाध्यक्ष ने कही ये बात

मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि, खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें चाचा- भतीजे के बीच मार-पीट की घटना हुई. मारपीट में चाचा मटरा विश्वास के सिर पर गहरी चोट लगने से मौत हो गयी. आरोपित भतीजा मोती लाल विश्वास और उसकी पत्नी रेणु देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने देश के पहले बाल कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, बच्चों का फ्री में होगा इलाज