रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम चिराखान के लिम्डापुरा में अवैध गांजे की खेती पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कपास के खेत के बीच छुपाकर उगाए गए 70 हरे गांजे के पौधों को जब्त किया है। इन पौधों का कुल वजन 155 किलोग्राम है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है, वहीं अवैध खेती करने वाला आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी है।

गुरुकुल स्कूल के छात्रों में विवाद: एक छात्र के घर पर फेंके बम, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, दो आरोपी गिरफ्तार

एसडीओपी अनु बेनीवाल व थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम चिराखान के गलसिंह के खेत पर छापा मारा। छानबीन में पता चला कि आरोपी ने कपास की फसल के बीच गांजे की अवैध खेती कर रखी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 70 गांजे के पौधों को जब्त किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

MP weather update: कांप उठा प्रदेश, कश्मीर बनी पचमढ़ी, सफेद चादर से ढंका मैदान, अगले दो दिनों में 35 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का अलर्ट

वहीं आरोपी अभी फरार है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान ने बताया कि साल यह क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ 10वीं बड़ी कार्रवाई की गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m