सुरेश पर्तागिरी, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज फिर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ बासागुड़ा थानाक्षेत्र के नेंड्रा जंगलों में हो रही है. सुरक्षा बल के जवानों ने सूझ-बूझ और हिम्मत से 2 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने दोनों पुरुष माओवादियों के शव बरामद कर लिए हैं. वहीं मुठभेड़ अभी भी जारी है.
बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन एंटी-नक्सल अभियान के तहत आज सुबह सीआरपीएफ 210 बटालियन,168 व डीआरजी की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर नेड्रा,पुन्नूर के जंगलो में निकली थी. इसी दौरान सुबह 7 बजे पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया.
मुठभेड़ के बाद पुलिस की तलाशी में घटनास्थल से 2 पुरुष नक्सलियों के शव और कई हथियार बरामद हुए. जिनमें 12 बोर बंदूक, 1 Cuntry गन, प्रिंटर, पिट्ठू बैग और नक्सल साहित्य बरामद हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें