कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. कटघोरा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पर सवार दो अन्य लोगों समेत कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. कार इतनी रफ्तार में थी कि बाइक को टक्कर मारते हुए न्यायालय की बाउंड्री वॉल में जा घुसी, जिससे दीवार भी टूट गया और का सामने हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं मृतक की पहचान कटघोरा वार्ड-3 निवासी रविकांत बंजारे (22 वर्ष) के रूप में हुई. इसके अलावा पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक युवत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें