Bihar News: महाकुंभ 2025 को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इस बीच योगी सरकार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है. इसके लिए पटना में लालू यादव के घर पर योगी सरकार के 2 मंत्री पहुंचे. यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह गुरुवार की रात पटना में 10 सर्कुलर रोड पर राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और लालू प्रसाद को महाकुंभ में आने के लिए इनविटेशन दिया.

यूपी में महाकुंभ का होगा आयोजन 

आरजेडी प्रमुख से मुलाकात के बाद मंत्री राकेश सचान ने कहा कि लालू जी से मुलाकात हुई है. उनको आने के लिए हम लोगों ने न्यौता दिया है. योगी जी का आमंत्रण उनको दिया. लालू से हम लोगों ने अनुरोध किया है कि 13 जनवरी से 16 फरवरी तक यूपी में महाकुंभ का आयोजन है. आप उसमें जरुरी आइये.

सीएम नीतीश कुमार को भी महाकुंभ का न्योता

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी प्रयागराज महाकुंभ का न्योता दिया है. यूपी के मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह गुरुवार को पटना स्थित सीएम नीतीश के आवास पर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा