श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सुखबीर बादल और अन्य नेताओं को दी गई धार्मिक सजा पूरी हो गई है। बीते दिन श्री मुक्तसर साहिब में शब्द कीर्तन सुनने के बाद सुखबीर बादल की सजा समाप्त हुई। इसके बाद आज वे श्री अकाल तख्त साहिब में मत्था टेकने पहुंचेंगे। इस मौके पर सुखबीर बादल के साथ अन्य अकाली नेता भी होंगे, जो सजा पूरी होने के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष क्षमा याचना और अरदास करेंगे।
शिरोमणि अकाली दल के लिए नया अध्याय
सजा पूरी होने के बाद यह शिरोमणि अकाली दल के लिए नई शुरुआत मानी जा रही है। श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश के बाद सभी अकाली नेता एकजुट होकर पंजाब में अकाली दल की पुनर्स्थापना के प्रयास करेंगे। इन नेताओं द्वारा जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जाएगा।
10 दिन की सेवा पूरी
सुखबीर बादल आज अमृतसर पहुंच रहे हैं। बीते 10 दिनों में उन्होंने श्री मुक्तसर साहिब, श्री हरिमंदर साहिब, श्री केसगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब, और श्री फतेहगढ़ साहिब में 2-2 दिन की सेवा पूरी की है। सजा समाप्त होने के बाद वे आज श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचेंगे और वहां सेवा पूरी होने की सूचना देंगे। इसके बाद वे श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करेंगे।
2 दिसंबर को सुनाई गई थी सजा
2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब में पंच सिंह साहिबान की बैठक हुई थी। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल समेत अन्य नेताओं को उनके गुनाहों के बारे में बताया गया और उनका इकबाल भी लिया गया। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने धार्मिक सजा सुनाई थी। इसके साथ ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के पूर्व अध्यक्ष हरविंदर सिंह सरना को भी तन्हाखैया घोषित किया गया था।
- अब उठेगा अतुल सुभाष की मौत के राज से पर्दा! पत्नी निकिता, सास और साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए तीनों कहां से पकड़ाए…
- तानसेन समारोह के 100 साल पूरेः आज से चार दिवसीय कार्यक्रम में संगीत कलाकार 600 वाद्ययंत्रों से देंगे प्रस्तुति
- Bihar News: बिहार के नए DGP के तेवर सख्त, अपराधियों के लिए दे दिए बड़े निर्देश
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, पत्तों पर जमी बर्फ की चादर, रात का पारा 3 डिग्री से नीचे गिरा, 12 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट…
- पॉवर गॉशिप: मंत्री से वजनदार पार्षद…रेंजर से परेशान हुए DFO साहब…पटवारी का एकला चलो का नारा…