प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए है और महाकुंभ की तैयारियों का जायजा ले रहे है। पीएम यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और करीब 7000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री संगम नोज पर पूजा अर्चना करेंगे।
READ MORE : Lucknow News : ज्वलनशील पदार्थ लेकर सीएम आवास पहुंचा युवक, जान देने की कोशिश
प्रस्तावित दौरे के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर 12:40 बजे अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे। उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद पीएम दोपहर करीब 2 बजे महाकुम्भ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रमुख कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी मंदिर के प्रमुख कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें