बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. वहीं, अब खबर मिल रही है कि उनके आंख में चोट लग गई है. ‘हाउसफुल 5’ के सेट पर घायल हो गए हैं. यही कारण है कि फिल्म की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टंट करते वक्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आंख में एक चीज उड़कर आ गिर गई. जिसके बाद तुरंत सेट परऑप्थोलॉजिस्ट (आंखों के डॉक्टर) को बुलाया गया, जिन्होंने आंख पर पट्टी बांधी और एक्टर को फिलहाल आराम करने के लिए कहा है. वहीं दूसरे कलाकारों ने फिल्म शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

अक्षय कुमार के आंख में लगी चोट

खबर मिली है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दोबारा शूटिंग शुरू करना चाहते हैं. वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग अधर में लटक जाए, क्योंकि हाउसफुल 5 की शूटिंग आखिरी स्टेज पर है. जल्द ही पूरी टीम इसे कंप्लीट कर लेगी और फिर पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा. तरुण मंसुखिया (Tarun Mansukhiya) के डायरेक्शन में बन रही हाउसफुल 5 जून 2025 के लिए शेड्यूल है. फिल्म में रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे से लेकर नरगिस फाखरी समेत तमाम सितारे हैं. इतना ही नहीं, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह से लेकर जैकी श्रॉफ भी हैं. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

मोहनलाल से मिले थे अक्षय कुमार

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल में ही मोहनलाल की फिल्म बारोज ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे. दोनों ने मुलाकात की और एक्टर ने साउथ सुपरस्टार की तारीफ की थी. एक्टर की पिछली फिल्म की बात करें तो वह खेल खेल में नजर आए थे.