Allu Arjun Arrest: हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ (sandhya theater stampede) मामले में हैदराबाद पुलिस (hyderabad police) ने साउथ के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया है। अल्लू अर्जुन का मेडिकल करवाने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उनकी जमानत पर थोड़ी देर में सुनवाई होगी। वहीं अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्चारी पर तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। रेवंत रेड्डी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा, “मैं मामले की जांच में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। भगदड़ में हुई मौत के कारण पुलिस ने कार्रवाई की है।
बता दें कि 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2: द राइज के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी मामले में शुक्रवार (13 दिसंबर) को हैदराबाद पुलिस ने सुबह-सुबह गिरफ्तार किया है।
अभिनेता अल्लू अर्जुन को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके आवास से हिरासत में लिया गया और पुलिस की गाड़ी में चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने ले जाया गया।
हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। इस मामले के जवाब में अल्लू अर्जुन के वकील ने तेलंगाना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की। इससे पहले पुलिस ने मृतक महिला के परिवार की ओर से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर थिएटर मालिक और दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया था। इस मामले में अल्लू अर्जुन की चौथी गिरफ्तारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक