कुंदन कुमार, पटना. Bihar Rural League: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में बिहार रूरल लीग (BRL) का आयोजन होने जा रहा है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने आज शुक्रवार (13 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि, इस लीग के जरिए BCA के द्वारा बिहार के खिलाड़ियों को अपने भविष्य को बेहतर बनाने, प्रतिभा को निखारने और अपने आप को स्थापित करने के लिए बड़ा मौका होगा।

नॉकआउट आधार पर होगा टूर्नामेंट

बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि, बिहार के सभी जिलों के वैसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्हें अब तक बिहार क्रिकेट संघ या जिला क्रिकेट संघ में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है, वैसे खिलाड़ियों के लिए अब बिहार क्रिकेट संघ बिहार रूरल लीग करने जा रही है। आयोजन में सभी जिलों में सोलह टीम का गठन किया जाएगा एवं सोलह टीमों को चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर आयोजित किया जाएगा।

हर जिले में खेले जाएंगे 15 मैच

प्रत्येक जिलों में 15 मैच होंगे 8 लीग मैच, 4 क्वार्टर फाइनल 2 सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह बिहार रूरल लीग में टोटल जिलों में कुल 570 मैच खेले जाएंगे। बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि, प्रत्येक जिलों के फाइनल मैच में एक सेलिब्रिटी एक स्टार क्रिकेटर तथा एक-एक ब्रांड एम्बेसडर भाग लेंगे। बिहार रूरल लीग के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय टीम बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का फूटा गुस्सा, मोतिहारी में मो. युनुस का पुतला और बांग्लादेश का झंडा जलाया