इस मंदिर में होती है छिपकलियों की पूजा

हमारे देश में जगह-जगह मंदिर स्थापित है, जो अपनी किसी न किसी खास विशेषता के चलते देश में प्रसिद्ध है.

मंदिरों में लोग देवी-देवताओं की प्रतिमा के दर्शन और पूजा करने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा मंदिर भी है जहां भगवान विष्णु के साथ छिपकलियों की मूर्तियां है.

ये भगवान विष्णु के पवित्र शहर तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित के वरदराज पेरुमल मंदिर है. जहां भगवान विष्णु के साथ छिपकलियों की पूजा की जाती है.

माना जाता है कि मंदिर की छत को सुशोभित करने वाली छिपकलियों की मूर्तियों के स्पर्श मात्र से ही आपके पिछले जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं.

मंदिर के अंदर गर्भगृह के पास 2 छिपकली की मुर्ति है. एक सोने से बनी हैं और एक चांदी से बनी है.