Allu Arjun: फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को भगदड़ केस में बड़ी राहत मिली है. तेलांगना हाईकोर्ट ने उन्हे जमानत दे दी है. एक्टर अल्लू अर्जुन को पुष्पा-2 के प्रीमियर दौरान महिला की मौत के मामले में शुक्रवार (13 दिसंबर) को हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने गिरफ्तार कर 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया था जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था. इसके बाद एक्टर ने हाईकोर्ट में अपील की थी. तेलंगाना हाईकोर्ट ने शाम 5 बजे उन्हें जमानत दी है .
पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी. एक्टर को शुक्रवार सुबह उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था. इस मामले के जवाब में अल्लू अर्जुन के वकील ने तेलंगाना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की जहां से एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानद दिया है.
दरअसल हैदराबाद के संध्या थिएटर से 4 दिसंबर की शाम फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. कहा गया था कि अल्लू अर्जुन यहां अपनी फिल्म को देखने के लिए आएंगे. ऐसे में अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए ढेरों फैंस की भीड़ थिएटर के बाहर पहुंच गई थी. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा था. इसी भीड़ से मिलने अल्लू अर्जुन अंत में पहुंचे. एक्टर को देखने के लोग भागे और भगदड़ मच गई. हैदराबाद से इस मौके की कई वीडियो भी सामने आई थीं, जिनमें ढेरों लोगों की भीड़ को अल्लू की गाड़ी के चारों तरफ जमा हुए देखा जा सकता था. इसी भीड़ में एक बच्चा बेहोश हो गया था, तो वहीं 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। महिला अपने परिवार के साथ ‘पुष्पा 2’ देखने पहुंची थी.
हाईकोर्ट में एक्टर अल्लू अर्जुन के वकील ने बचाव में शाहरुख की फिल्म रईस केस का जिक्र करते हुए कहा कि ‘गुजरात में प्रमोशन के दौरान खान ने भीड़ पर टी-शर्ट फेंके थी. इसके बाद भगदड़ मची थी. इस मामले में एक्टर पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया था.’ वकील ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख को राहत दी थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक