BPSC 70TH EXAM: पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर आज बीपीएससी की 70वीं पेपर को लेकर हुए हंगामे पर आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने साफ-साफ कहा है कि वह इस परीक्षा को फिर से आयोजित कराने के मूड में नहीं है. हंगामें के बाद बीपीएससी चेयरमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, सिर्फ एक सेंटर के कुछ सौ छात्रों के हंगामे के कारण साढ़े चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों को हम दोबारा परीक्षा के लिए नहीं कह सकते हैं.

सिर्फ एख सेंटर पर हुआ हंगामा

बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि, आज की परीक्षा 912 सेंटर पर आयोजित की गई. 911 सेंटर पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सिर्फ एक सेंटर पर हंगामा हुआ. वह भी तीन-चार सौ छात्रों के द्वारा. वह ओएमआर सीट लेकर सेंटर से बाहर आए. बाकि पूरे राज्य में कहीं ऐसी घटना नहीं हुई.

पेपर लीक की बात से किया इंकार

आयोग ने यह भी कहा कि, कुछ लोग परीक्षा में प्रश्न पत्र पहुंचने को लेकर यह कह रहे हैं कि पेपर लीक किया गया. लेकिन यह पूरी तरह से गलत है, जिस बापू सेंटर में हंगामा हुआ. वहां, 12 हजार परीक्षार्थी थे. जिसके लिए 66 कंटेनर से प्रश्न पत्र भेजे गए थे. दो दंडाधिकारी इसके लिए ड्यूटी पर लगाए गए थे. आयोग का शुरू से ही यह प्रावधान रहा है कि हर सेंटर पर कुल छात्रों का 6 परसेंट अधिक प्रश्न पत्र भेजा जाए.ताकि किसी प्रकार की परेशानी होने पर उसे तत्काल ठीक किया जा सके.

डीएम के थप्पड़ मारने पर बढ़ा विवाद

बता दें कि परीक्षा के दौरान पटना के सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों का आरोप था कि उन्हें प्रश्न पत्र विलंब से दिए गए हैं. अभ्यर्थी प्रश्न पत्र लीक होने आरोप लगाते हुए नाराज होकर सैकड़ों छात्र परीक्षा केंद्र से बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे.

मौके पर पहुंचे पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाया. इस दौरान जिलाधिकारी ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ भी मारा. जिलाधिकारी द्वारा अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के बाद गुस्साए छात्र एकजुट होकर बीपीएससी पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया.

ये भी पढ़ें- ‘सम्राट चौधरी को…लालू यादव ने पैदा किया’, शिक्षा मंत्री के गढ़ में राजद विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने डिप्टी सीएम पर बोला बड़ा हमला