सत्या राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे है. यहां राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर उन्होंने एक साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश किया. जनादेश परब कार्यक्रम के बाद वो BJP कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे. जहां जेपी नड्डा ने स्मृति मंदिर का लोकार्पण किया. स्मृति मंदिर में भारत माता की मूर्ति के साथ पांच संस्थापक सदस्यों की मूर्ति स्थापित है. यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, राजमाता सिंधिया और कुशाभाऊ ठाकरे की मूर्ति रखी गई है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मूर्तियों के लोकार्पण के बाद मुझे स्मृति मंदिर के पूजन में आने का सौभाग्य मिला. यहां की इकाई को मैं बधाई देता हूँ, जिन्होंने पार्टी के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भरत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी, राजमाता सिंधिया, दिन दयाल उपाध्याय और कुशाभाऊ ठाकरे जी की मूर्ति को स्थापित किया है. मूर्तियों को लगाने का जो फैसला लिया गया, इसे एक कार्यक्रम के रूप में स्थापित करने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ.

कार्यालय के परिसर में इन महान विभूतियों की मूर्तियां आने वाले समय में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेगी. ऊर्जा देगी हम पार्टी के लिए और पार्टी के माध्यम से देश की सेवा के लिए जुड़े हैं और आगे भी जुड़े रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी मुझे सौभाग्य मिला है कि मैंने इस कार्यालय के नींव का कार्यक्रम भी देखा है, उद्घाटन भी देखा है, आज मुझे मूर्ति पूजन का भी सौभाग्य मिला. मेरा यहां थोड़ा व्यक्तिगत नाता एक तरीके से है. यहां रात्रि निवास करने वालों में मैं सबसे ज़्यादा रहा हूँ. विधानसभा चुनाव के समय यहां रहा था और उस समय यहीं प्रवास होता रहा. कार्यालय निश्चित रूप से कोई बिल्डिंग नहीं होती है, कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं होती है, बल्कि लोगों को कार्यकर्ताओं को संस्कार देने के लिए कार्यालय की बड़ी भूमिका होती है. समर्पित भाव से आते कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होता है, एक साथ दोस्ताना समाज के साथ आगे बढ़ने का मौका कार्यालय में आता है. ऑफिस के खुलने और बंद होने का समय तय होता है, लेकिन कार्यालय का नहीं होता है. लोगों को यहां से हर तरीके के संस्कार का प्रतिपादन होता है. ऐसे कार्यालय जरूरी भी है और इसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें.

जेपी नड्डा ने कहा कि ये कार्यालय मॉडर्न व्यवस्था से सुसज्जित है. मैंने दो चुनाव यहीं से लड़ा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए रिसर्च तमाम सुविधा का उपयोग करना. मैं सभी टीम मेंबर्स कोबढ़ाइ देता हूँ जिन्होंने ये कार्यलय बनाया है. जो आपने प्रेरणा स्त्रोत बनाया. जहां आपने हमारे प्रथम संस्थापक शयामा प्रसाद मुखर्जी जी की मूर्ति लगाई, हमारे पूर्व में सस्थापक रहे और हमारे विचारक पंडित दीनदयाल जी की मूर्ति लगाई, पार्टी में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी भूमिका बढ़ाने वाली राजमाता सिंधिया, दधीचि की तरह कुशाभाऊ ठाकरे, जन संघ से भारतीय जनतापार्र्टी के रूप में स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अटल बिहारी बाजपेयी जी की मूर्ति लगाई है. जिसको भी भारतीय जनता पार्टी में काम करने का मौका मिल रहा है, वह अपने आप में बहुत भाग्यशाली समझे.

आगे कहा कि अभी मैंने Know BJP शुरू किया है, इसके लिए 63 देश के राजदूत तीन दिन लगाके दिल्ली सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को जानने के लिए आए . देश-दुनिया के जो प्रमुख आते हैं उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुलाकात झोना ये उनकी महत्वकांशी इच्छा रही है. दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी BJP है और इसमें काम करना ही हमारे लिए सौभाग्य की बात है. इसकी ग्रोथ कोई रोक नहीं सकता और चुनाव के नतीजे उतार-चढ़ाव चलते रहेंगे, लेकिन आत्मीय शक्ति और पार्टी की विचारधारा की शक्ति सदा बढ़ती चली जाएगी. आज हम जहां नही है, कल वहाँ होंगे, यह मानकर चलिए, सभी जगह भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा, परिवारवाद पार्टी भारत में नहीं चल सकती. वहीं पार्टी चलती है, जो विचारधारा से चलती है.

सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र है, हम लोगों की आशा आकांक्षाओं पर खरा उतरें. इसके लिए हम सबको प्रयास करना होगा प्रदेश सरकार के साल पूरी होने पर बधाई देता हूं, हमारी ऊर्जा नई सोच के साथ लोगों की सेवा में जुड़े यही मेरे को पूरा विश्वास है, आशा है.