Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुबंई BJP चीफ अशीष शेलार (Ashish Shelar) के शिंदे सरकार पर लगाए आरोप से सियासी भूचाल आ गया है. महाराष्ट्र में कल मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होना है. इसी बीच मुंबई (Mumbai) BJP चीफ शेलार के पत्र से महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है. शेलार ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार के दौरान शुरू किए गए एक प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, आशीष शेलार ने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे की सरकार के दौरान शुरू की गई 6000 करोड़ रुपये की सड़क सीमेंटिंग परियोजना में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया है. उन्होंने शिंदे के सहयोगियों के बारे में चिंता जताते हुए जांच की मांग की.आशीष शेलार का आरोप पर हलचल इसलिए तेज हो रही है क्योंकि शिंदे सरकार में बीजेपी भी हिस्सा थी. ऐसे में सवाल ये है कि उन्होंने अपनी ही सरकार में एक प्रोजेक्ट पर सवाल उठा दिए हैं.
आशीष शेलार ने बीएमसी कमिश्नर को पत्र में लिखा, “मैं मुंबई में पिछले वर्ष से किए गए 6,000 रुपये के सीमेंट कंक्रीट कार्यों और चल रहे छोटे सड़क कंक्रीटिंग कार्यों और गुणवत्ता के संबंध में मुझे नागरिकों से शिकायतें मिलीं हैं.”उन्होंने पत्र में आगे लिखा, “मेरे विधानसभा क्षेत्र के सांताक्रूज पश्चिम क्षेत्र में बुधवार रोड के निरीक्षण के दौरान, मैंने देखा कि पूरी की गई कंक्रीट की सड़क में दरारें आ गई हैं, कंक्रीट की परतें उखड़ रही हैं और हाल ही में किए गए इस सड़क कार्यों के लिए भी ठीक से काम नहीं किया जा रहा है.”
ठेकेदारो को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
अशीष शेलार ने पत्र में लिखा है कि गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए, दोषी सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिसमें लापरवाह एजेंसियों, अधिकारियों के खिलाफ जुर्माना, जुर्माना और अगर कोई हो तो ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाए.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक