रेणु अग्रवाल, धार। सरकार की तमाम सख्तियों और लोकायुक्त टीम की लगातार कार्रवाई के बावजूद मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालात ये हैं कि आए दिन राज्य में कोई न कोई बेखौफ सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते धराता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को धार जिले से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। यहां इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को 25 हजार की रिश्वत लेते लेते रंगे हाथों दबोचा है।
क्या थी शिकायत ?
निजी अस्पताल के प्रबंध संचालक आशीष चौहान से शिकायत के संबंध में सेटलमेंट करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। आज डॉक्टर के निजी निवास पर 25 हजार की रिश्वत लेते जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर मोदी रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है। आवेदक श्याम अस्पताल के प्रबंध संचालक के द्वारा लोकायुक्त को इसकी शिकायत की गई थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। आज शुक्रवार को आरोपी डॉक्टर सुधीर मोदी को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक