चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां वन विभाग में डीएफओ के पद पर पदस्थ एक अधिकारी ने अपने ही बंगले पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने के बाद पलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आत्महत्या के मामले में जांच जुटी है।

READ MORE: ED, कारोबारी और 6 पन्नों का सुसाइड नोट: ‘उधार लिए 10 लाख ले गए’, राहुल गांधी से बच्चों को संभालने का किया निवेदन; ईडी अधिकारी ने कहा था- BJP में होते तो केस न होता

जानकारी के मुताबिक मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है। पलासिया थाना क्षेत्र के वन विभाग की नवरत्न बाग कॉलोनी में रहने वाले डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। डीएफओ ने आत्महत्या उस वक्त की जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। मृतक डीएफओ का 7 महीने बाद रिटायरमेंट होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है।   

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट 

सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी तकरीबन डेढ़ साल से इंदौर में पदस्थ थे और अगले साल जुलाई में वह रिटायर्ड होने वाले थे। सथ ही उनकी पत्नी शिक्षक थी और खंडवा खरगोन में पढ़ाती थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m