BPSC 70TH EXAM: बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा कल शुक्रवार (13 दिसंबर) को संपन्न हो गई. हालांकि पेपर के दौरान पटना स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर देरी से पपेर मिलने को लेकर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल काटा. वहीं, मौके पर पहुंचे पटना डीएम ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद भारी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय पहुंचे और घेराव कर प्रदर्शन करते हुए दोबारा पेपर कराने की मांग की. इन सबके बीच अब इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सीएम और दोनों डिप्टी सीएम मौन क्यो?- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा जारी हंगामें के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि, छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक जिलाधिकारी खुद एक छात्र को जोर से थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए. इतनी बड़ी घटना हुई है लेकिन मुख्यमंत्री मौन हैं. प्रदेश में बीजेपी के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन वो लोग चुप हैं.
ये तो नाइंसाफी और धोखा है- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि, कई परीक्षा केंद्रों से छात्र-छात्राओं की शिकायत आ रही है कि जो प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाए जाने थे उन्हें 1 घंटा देरी से उपलब्ध करवाने के बाद समय पर ले लिया गया है. ये तो सरासर नाइंसाफी और धोखा है. लगातार ऐसा माहौल पूरे बिहार में बनता जा रहा है. BPSC ने पहले भी परीक्षा ली है आज की स्थिति में ये सरकार कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के करवा ही नहीं पाती है.
सरकार पूरी तरह से फेल- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, 10वीं से BPSE की परीक्षा ये सरकार बिना पेपर लीक के करवा ही नहीं पा रही है. पूरे तरीके से सरकार फेल हो चुकी है. जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं वो लाठी डंडे खा रहे हैं लेकिन ये सरकार सुनने का नाम ही नहीं ले रही है. हमारे अभ्यर्थी और नौजवान सरकार से परेशान हो चुके हैं.आने वाले समय में यही हमारे नौजवान सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे.
‘पेपर नहीं ये सरकार लीक हो गई है’
तेजस्वी यादव ने कहा कि, पेपर लीक नहीं ये सरकार ही लीक हो गई है. इस लिकेज सरकार को हमारे नौजवान ही मिलकर बदलने का काम करेंगे. हमारी सरकार बनेगी तब हम पेपर लीक मुक्त परीक्षा करवाने का काम करेंगे. हमने 17 महीने में उदाहरण पेश किया है. हमने विज्ञापन दिया, परीक्षा हुई और रिजल्ट आया तीन महीने के अंदर नौजवानों के हाथ में नियुक्त पत्र देने का काम किया था. लेकिन तेजस्वी से पहले तेजस्वी के बाद लगातार पेपर लीक हो रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच भारी मुठभेड़, STF ने कुख्यात लुटेरा अजय राय को मार गिराया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें