शंभू बॉर्डर। किसान आंदोलन में बैठे किसान दिल्ली कूच करने को पूरी तैयारी में हैं। लगातार एक के बाद एक उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन किसान अपने बातों पर अब भी अडिग है हालत को देखते हुए शंभू बॉर्डर के पास के करीब 12 गांव में इंटरनेट की व्यवस्था बंद की गई है जिससे कोई भी उत्तेजित करने, दंगे का माहौल बनाने वाले मैसेज सोशल मीडिया के जरिए संचारित ना किया जा सके।
दिल्ली जाने से पहले शंभू बॉर्डर और उसके आस-पास के गांवों में 12 गांवों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। किसान नेताओं की मानें तो आज 101 किसानों का दल दोपहर 12 बजे जाएगा। इससे पहले भी किसान दो बार दिल्ली कूच कर चुके हैं लेकिन दोनों बार ही उन्हें हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। अनुमति नहीं मिलने के कारण किसानों को वापस आना पड़ा लेकिन आज एक बार फिर से कोशिश जारी की जा रही है।
इंटरनेट बंद करने को लेकर पंढेर का कहना है कि सरकार हम पर डिजिटल इमरजेंसी लगाने की कोशिश कर रही है। हमारे सोशल मीडिया पेजों पर भी एक्शन लिया गया गया है। हमारी आवाज को दबाने की कोशिश भी की गई है। उनका कहना है कि हमारा जत्था जैसे ही दिल्ली की ओर बढ़ता है। वैसे ही हरियाणा पुलिस कार्रवाई कर देती है किसानों पर हमला भी किया जाता है। इन सब के चलते सरकार भी बेनकाब हो रही है।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि आंदोलन के चलते 306 दिन और जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन पर बैठे हुए 18 दिन हो गए हैं। अनशन पर बैठे हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ रही है वह लगातार डॉ की मॉनिटरिंग में हैं।
- राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने बनी समिति, ADG की अध्यक्षता में 7 IPS अधिकारी तैयार करेंगे ड्राफ्ट…
- नेपाल हिंसाः पीएम केपी ओली के चीन या दुबई भागने की आशंका, प्रधानमंत्री आवास के पास उतरे चार हलीकॉप्टर, प्रदर्शनकारियों ने PM KP Oli समेत 6 मंत्रियों के निजी आवास में लगाई, देखें वीडियो
- हवलदार की हार्ट अटैक से मौत: ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
- भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला: ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, छलांग लगाकर बचाई जान, CM से लगाई सुरक्षा की गुहार
- ‘लोगों को मेरा नाम-फोटो यूज करने से रोकें’; ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट से मांगी व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा