दिल्ली. प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान ने लॉस एंजिलिस में हुए एक समारोह में दो ग्रैमी पुरस्‍कार जीते. हालाँकि पॉप स्टार बियोंसी को सबसे ज़्यादा छह वर्गों में ग्रैमी पुरस्कार मिले हैं. रहमान को स्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के गाने जय हो के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड ट्रैक और सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मी गीत इन दो वर्गों में पुरस्कार मिला है. पुरस्कार लेने के बाद रहमान ने कहा, ‘‘यह जुनून है. भगवान एक बार फिर मुझ पर मेहरबान हैं.’’

बता दें, ग्रैमी पुरस्कार संगीत की दुनिया में नोबेल पुरस्कारों के समकक्ष माने जाते हैं.ग्रैमी में रैप,रॉक,पॉप और शास्त्रीय संगीत की 109 शैलियों में कलाकारों को पुरस्कार दिया जाता है.

इससे पहले ग्रैमी अवार्ड जिन भारतीयों ने जीता है, उनमें पंडित रविशंकर, जाकिर हुसैन, विकू विनायक और विश्‍वमोहन भट्ट के नाम शामिल हैं. ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ 2009 में रिलीज हुई थी. ब्रिटिश फिल्मकार डैनी बॉयल की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ मुंबई की मलिन बस्तियों के 18 साल के अनाथ के घोर कष्टों की याद दिलाती है, जो शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में दो करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत लेता है.