नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले के बेहरई स्थित श्लोक राइस मिल में छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें यूपी-बिहार से मंगाए गए 2 हजार किंवटल चावल का भंडारण मिला। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम द्वारा गठित खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात ये कार्रवाई को अंजाम दिया।

फूड विभाग का छापाः मिनरल वाटर की बोतलें और पाउच मिले एक्सपायरी, कंपनी के खिलाफ सीलबंद कार्रवाई

इस छापामार कार्रवाई के दौरान यूपी और बिहार से मंगाए गए 2 हजार क्विंटल चावल का भंडारण पाया गया। जांच में यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड राइस कर्नल (एफआरके) के रूप में पाया गया। बतादें कि, यह वही चावल हैं जो राशन की दुकानों में गरीबों के लिए वितरित किया जाता है।

Viral Video: कोचिंग के बाद छात्राओं का हाई वोल्टेज ड्रामा, एक ने खींचे बाल तो दूसरे ने मारा थप्पड़, उकसाती रही भीड़

चावल को जब्त कर इसे श्लोक राइस मिल के सुपुर्दगी में सौंप दिया है। इसके साथ ही मामले को लेकर प्रकरण तैयार कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। श्लोक राइस मिल के संचालक संजय छुटवानी ने बताया कि उन्होंने धान की मिलिंग का अनुबंध भी किया है। हालांकि, राशन दुकानों में वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड राइस का इस तरह मिलर्स के पास मिलना सवाल खड़े करता है। फिलहाल प्रकरण तैयार कर मामले की जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m