Farmers Protest Shambhu Border: हरियाणा-पंजाब (Haryana-Punjab) शंभू बार्डर पर फिर से किसानों ने बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली (Delhi) की ओर कूच करने की कोशिश की लेकिन हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने उन्हें बार्डर पर ही रोक दिया. पुलिस ने आज भी किसानों (Farmers) पर आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन (Water cannon) का इस्तेमाल किया जिसमें कई किसान आज भी घायल हुए. इसके बाद किसानों ने कदम वापस ले लेते हुए दिल्ली चलो मार्च स्थगित कर दिया है. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने पंजाब (Punjab) को छोड़कर 16 दिसंबर को देशभर में ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) निकालने का ऐलान किया है. वहीं पंजाब के किसानों से पूरे पंजाब में रेल रोकने का आव्हान किया है.

Farmers Protest LIVE: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, वाटर कैनन से की पानी की बौछार, 9 लोग घायल, देखें वीडियो

इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने देशभर में ट्रैक्टर मार्च करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च होगा. इसके बाद 18 दिसंबर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक पंजाब में हर जगह पर पूरी तरह रेलों को जाम किया जाएगा. “

ये शैतान है… गाय के साथ गंदी हरकत करते युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जानें फिर क्या हुआ- Young Man Dirty Act With Cow

उन्होंने हम सभी तबकों से अपील करते हैं हुए कहा कि उठिए, 3 करोड़ पंजाबियों को चैलेंज है कि हर जगह रेलों को जाम करना है. रेल जाम वहां करनी हैं जहां प्लेटफॉर्म और रेल का फाटक हो, उसके ऊपर रेलों को जाम करो.” पंधेर ने कहा कि आज शंभू बाॅर्डर पर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई के दौरान 17-18 किसान घायल हुए हैं.

EXCLUSIVE: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से लल्लूराम डॉट कॉम की खास बातचीत, विपक्षी पार्टियों के विरोध से लेकर तमाम चुनौतियों पर दिया जवाब

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हमारे देश में 50 फीसदी लोग खेती-किसानी से जुड़े हैं, उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक हमारे किसान जगजीत सिंह खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं. उनकी बिगड़ती सेहत सभी के सामने है, यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री के सामने भी.”

NDA Leaders Are ‘Bad Elements’: डीएमके सांसद ए राजा ने एनडीए नेताओं को कहा ‘बैड एलिमेंट’, वीर सावरकर को लेकर भी दिया विवादित बयान, देखें वीडियो

किसान नेता ने कहा, इस ठंड के मौसम में पैदल मार्च कर रहे किसानें के खिलाफ शारीरिक बल, केमिकल वाले पानी का बौछार दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने किया ये पूरी दुनिया देख रही है. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. हमारे मंच और खेतों पर आंसू गैस फेंके गए. हमारे समर्थन में आए लगभग 10 हजार लोगों आंसू गैस फेंककर किसानों को घायल करना चाहते थे.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m