Formula to become a millionaire: क्या आपको भी करोड़पति बनना है, तो ये खबर आपके लिए है. आप कम पैसे निवेश कर धनवान बन सकते हैं. इसके लिए आइये विस्तार से जानते हैं, किस फॉर्मूले आप करोड़पति बन सकते हैं.

अगर आपकी महीने की सैलरी खर्च हो जाती है तो आप 50:30:20 फॉर्मूला (Formula millionaire) लगाकर आसानी से बचत कर सकते हैं. करोड़पति बनने के फॉर्मूले 50:30:20 में 50, 30 और 20 का मतलब प्रतिशत है.

मान लीजिए कि आप हर महीने 50 हजार रुपए कमा रहे हैं तो जैसे ही अकाउंट में सैलरी आए तो अपनी पूरी सैलरी को तीन हिस्सों में बांट लें. पहला हिस्सा अपनी सैलरी का 50 प्रतिशत, दूसरा हिस्सा 30 प्रतिशत और तीसरा हिस्सा 20 प्रतिशत रखें.

अपनी मासिक सैलरी का 50 प्रतिशत यानी 25 हजार रुपए सिर्फ जरूरी चीजों जैसे खाना, घर, शिक्षा या अन्य जरूरी घरेलू खर्चों पर खर्च करें. इसमें अपनी सभी ईएमआई या किराया शामिल करें. अब अपनी सैलरी का 30 प्रतिशत अपनी मर्जी से खर्च करें जैसे यात्रा, कपड़े, शॉपिंग या इलाज आदि. अपनी सैलरी का बचा हुआ 20 प्रतिशत निवेश के लिए बचाकर रखें.

निवेश जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है

चाहे आप ज्यादा कमाते हों या कम, हर व्यक्ति के लिए अपनी सैलरी का 20 प्रतिशत बचाना बहुत जरूरी है. अगर आप अपनी सैलरी का 10 प्रतिशत यानी 50 हजार रुपए हर महीने बचाकर लंबे समय के लिए SIP में निवेश करते हैं तो आप करोड़ों रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.