चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने मानवता नगर स्थित एक मकान पर छापामार कार्रवाई कर 8 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बच्चे और युवाओं को लुभावने ऑफर देकर गेमिंग में फंसाते थे और ऑनलाइन सट्टा खिलाकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प लेते थे।

EXCLUSIVE: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से लल्लूराम डॉट कॉम की खास बातचीत, विपक्षी पार्टियों के विरोध से लेकर तमाम चुनौतियों पर दिया जवाब

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सूचना के आधार पर यह छापामार कार्रवाई की गई। जहां से 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 29 मोबाइल फोन, 13 चेक बुक, 6 लैपटॉप और नगदी सहित करोड़ों रुपए के लेन-देन का लेखा-जोखा बरामद किया है।फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों व ठगी के तरीकों का पता लगाया जा रहा है।

सड़क हादसे में युवक युवती की मौतः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 8 दिन पहले हुई थी सगाई

वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों में परीक्षित, रोशन, विजय, अभिषेक, रुचि, राजेश, प्रफुल्ल और महेंद्र शामिल हैं। ये आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और इंदौर में किराए पर मकान लेकर एडमिन लॉग बुक, 9.com सहित विभिन्न ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए हार-जीत का सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए कई लोगों की जमा-पूंजी लूट ली गई है। कुछ लोग कर्ज में डूबकर आत्महत्या तक कर चुके हैं। इसके अलावा, बच्चों और युवाओं में इस गेमिंग की लत लगने के कारण मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m