हरदोई. यूपी पुलिस आए दिन अपनी करतूतों को लेकर चर्चा में रहती है. ऐसे में अपनी करतूत को लेकर फिर यूपी पुलिस विवादों से घिर गई है. जहां कुछ पुलिस वाले एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पिटाई से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है. मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र सौंपते हुए पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मुआवजे की भी मांग की है.
बता दें कि पूरा मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरोली गांव का है. जहां प्रवीण कुमार ने 20 जनवरी 2023 को उसने अपने चचेरे भाई का पंजीकृत बैनामा कराया था. लेकिन चेचरे भाई ने जमीन कब्जा करने की शिकायत पुलिस से कर दी. जिसके बाद पुलिस प्रवीण कुमार को उठाने पहुंची और उसे पीटते हुए अपने साथ ले गई. जहां उसे कब्जा छोड़ने कहा गया. उसके बाद उसे छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- कहानी वही किरदार नए…8 केस, लाखों की डिमांड, घर पर कब्जा और पत्नी की प्रताड़ना, जानिए अतुल सुभाष जैसी एक और दर्दभरी कहानी
उसके बाद घटना के दिन फिर पुलिस वालों ने थाने बुलाया और उसके साथ बदसलूकी की. जब वह थाने से घर वापस आया तो मामले की जानकारी पत्नी और परिजनों को दी. उसके बाद आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी मृतक की पत्नी ने दी. मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- ‘मैं मरने जा रही हूं’… लड़की के पोस्ट करते ही घर पहुंचकर पुलिस ने बचा ली जान, जानिए आखिर कैसे पहुंचे कानून के रखवाले…
वहीं घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रताप सिंह का कहना है कि दरोगा प्रवीण द्विवेदी ने युवक को थप्पड़ मारा था. इस संबंध में नियमानुसार करवाई की जा रही है.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें