PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर जवाब देते हुए 11 संकल्प सदन में रखे. पीएम मोदी (PM Modi) ने संविधान के 75वें वर्षगांठ पर 2047 तक विकसित भारत बनाने के इन 11 संकल्पों के साथ चलने का आग्रह किया है. उन्हाेनें कहा कि इस संकल्प के साथ हम सब मिलकर आगे बढ़ते है तो संविधान की जो निहित भावना है उससे विकसित भारत (Developed India) का सपना भी पूरा होगा और 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा तो विकसित भारत के रूप में मनाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress)पर भी जमकर निशाना साधा और आपातकाल (Emergency) जैसे कई उदाहरण देकर 6 दशक में 75 संविधान बदलने के आरोप लगाए.

संविधान पर सदन में जवाब देते हुए पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि माननीय सभापति जी हम सभी के लिए और देश के सभी नागरिकों के लिए, न केवल हमारे लिए बल्कि दुनिया भर में लोकतंत्र को महत्व देने वाले लोगों के लिए भी यह गर्व का पल है. यह लोकतंत्र के उत्सव और हमारे संविधान की 75 साल की यात्रा एक उल्लेखनीय यात्रा और दुनिया के सबसे बड़े और महान लोकतंत्र की यात्रा का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर भी है. इस यात्रा के मूल में हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता और योगदान है और उन्हीं की दूरदर्शिता से हम प्रगति कर रहे हैं.

Dimple Yadav Video: सपा सांसद जियाउर रहमान को सदन में बोलने से रोका तो डिंपल यादव हो गईं नाराज, बोलीं- ‘माइक तो आन करिए सर…’,

लोकसभा में पीएम मोदी की ओर से रखे गए 11 संकल्प

  1. सभी नागरिक और सरकार अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें.
  2. हर क्षेत्र और समाज को विकास का समान लाभ मिले, ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना बनी रहे.
  3. भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए, और भ्रष्टाचारियों की सामाजिक स्वीकार्यता समाप्त हो.
  4. देश के कानूनों और परंपराओं के पालन में गर्व का भाव जागृत हो.
  5. गुलामी की मानसिकता से मुक्ति मिले और देश की सांस्कृतिक विरासत पर गर्व किया जाए.
  6. राजनीति को परिवारवाद से मुक्त कर लोकतंत्र को सशक्त बनाया जाए.
  7. संविधान का सम्मान हो और राजनीतिक स्वार्थ के लिए उसे हथियार न बनाया जाए.
  8. जिन वर्गों को संविधान के तहत आरक्षण मिल रहा है, वह जारी रहे, लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण न दिया जाए.
  9. महिलाओं के नेतृत्व में विकास (Women-led Development) को प्राथमिकता दी जाए.
  10. राज्य के विकास के माध्यम से राष्ट्र के विकास को सुनिश्चित किया जाए.
  11. ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य को सर्वोपरि रखा जाए.

पीएम मोदी ने 1 घंटे 49 मिनट तक सदन में संविधान के विषय पर बोले. उन्होनें इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए 75 वर्ष के बीच में देश में हुई असंवैधानिक बातों का जिक्र करते हुए कहा कि जब संविधान यात्रा के 25 साल पूरे हो रहे थे, उसी वक्त हमारे देश में संविधान को नोच दिया गया. इमरजेंसी आई, संवैधानिक व्यवस्थाओं को खत्म कर दिया. देश को जेलखाना बना दिया, अधिकारों को लूट लिया, प्रेस की स्वतंत्रता को ताले लगा दिए.

आर्टिकल-370 देश की एकता में रुकावट बना हुआ था, इसलिए हमने जमीन में गाड़ दिया…,’ लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी

कांग्रेस पर संविधान के 25 वर्षगाठ पर कांग्रेस पर संविधान नोचने के आरोप भी लगाया. उन्होनें कहा कि संविधान यात्रा के 25 साल पूरे हो रहे थे, उसी वक्त हमारे देश में संविधान को नोच दिया गया। इमरजेंसी आई, संवैधानिक व्यवस्थाओं को खत्म कर दिया। देश को जेलखाना बना दिया, अधिकारों को लूट लिया, प्रेस की स्वतंत्रता को ताले लगा दिए. कांग्रेस ने लगातार संविधान की अवमानना की. उसके महत्व को कम किया. कांग्रेस इसके अनेक उदाहरणों से भरी है.

PM Modi Speech: ‘आपातकाल में संविधान को नोचा गया, कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा…’ पीएम मोदी ने संविधान पर चर्चा के दौरान संसद में किया हमला

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब एनडीए को सरकार बनाने का मौका मिला तो लोकतंत्र और संविधान को मजबूती मिली. गरीबों को मुश्किलों से मुक्ति मिले, यह हमारा बहुत बड़ा मिशन और संकल्प है. हमें गर्व है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

16 दिसंबर को किसानों का देशभर में ट्रैक्टर मार्च, सरवन सिंह पंढेर बोले- पंजाब में रोकेंगे रेल, जानें क्या है किसानों की प्लानिंग

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सत्ता का सुख और सत्ता का भूख यही एकमात्र इतिहास है, कांग्रेस का वर्तमान है. हमने भी संविधान संशोधन किए हैं, लेकिन देश की एकता के लिए, देश की अखंडता के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए और संविधान की भावना के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ किए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m