कुमार इंदर, जबलपुर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के वैसे तो लाखों करोड़ों फैन है, उनसे मिलने और एक झलक पाने की सभी की दिली तमन्ना रहती है। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में उनका एक जबरा फैन है, जो उनके लिए प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जबलपुर से दिल्ली का सफर साईकिल से करेगा। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। जिसके चलते उनकी सिक्युरिटी भी बढ़ा दी गई है। ऐसे में जबलपुर का रहने वाला उनका फैन समीर काफी परेशान है। लिहाजा अब वो बिश्नोई गैंग को सजा दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने का ठान लिया है।
READ MORE: Exclusive: MP से ‘प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट’ के खिलाफ बड़ी तैयारी, अब कानून को चुनौती देंगे साधु, संत और सन्यासी
सलमान का जबरा फैन समीर रविवार 15 दिसम्बर से जबलपुर से दिल्ली का सफर साइकिल से तय कर पीएम मोदी से मिलकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा। लॉरेंस विश्नोई जैसे गैंगस्टरों को जेल में रखकर पालने के बजाए जल्द फैसला कर सज़ा दिलाने की वकालत करेगा।समीर यही रुकने वाला नहीं है, वो दिल्ली से पीएम मोदी का सन्देश लेकर साइकिल से ही मुंबई का सफर करेगा और एक्टर सलमान से भी मुलाकात करेगा। दरअसल लगातार मिल रही धमकियों के चलते इस बार सलमान खान का जन्मदिन न मनाने का समीर को काफी मलाल है। इसलिए वो अपने प्यारे एक्टर के लिए जबलपुर से दिल्ली की साइकिल यात्रा पर निकलने वाला है।
READ MORE: 150 रुपए के लिए युवती की बेरहमी से पिटाई: मकान मालिक के रिश्तेदारों ने लात-घूसों और डंडे से पीटा, पुलिस ने भी नहीं की कोई कार्रवाई
यही नहीं समीर प्रधानमंत्री मोदी से मन की बात करने की भी ख्वाहिश रखता है। सलमान खान को लेकर दीवानगी इतनी कि समीर ने पूरे शरीर मे टैटू बनवा रखे हैं। इससे पहले भी साल 2022 में 1100 किलोमीटर का सफर तय कर समीर मुंबई पहुंचा था और एक्टर सलमान खान से मुलाकात की थी। इस दौरान गैलेक्सी अपार्टमेंट में अभिनेता ने ना केवल समीर से मुलाकात की थी बल्कि यह भी कहा था कि फैन तो बहुत देखे, लेकिन तुमसा नहीं देखा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक