धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. डॉ. गोविंद सिंह ने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक तमाशबीन बने हुए हैं.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिले में आए दिन हत्या, चोरी जैसे वारदात हो रही है. शराब माफियाओं और गुंडों का राज स्थापित हो चुका है. दो दिन पहले ऊमरी थाना अंतर्गत रेत माफियाओं ने खनिज विभाग के अधिकारियों पर हमला कर रेत के भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडर छुड़ा ले गए थे. ऐसी घटनाएं पुलिस पर कलंक है. पिछले एक माह ग्राम विजपुर थाना दबोह में मकान तोड़कर 12 लाख की चोरी, ग्राम बारेट, ररी में 5 भैंसों की चोरी, ग्राम जगनपुरा थाना मिहोना में लाखों रुपये की तीन घरों में चोरियों सहित जिले में चोरियों का तांता लगा हुआ है. लहार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों औक गुंडों का बोलबाला है.

इसे भी पढ़ें- कुंभकरण की नींद सो रही खाकी! बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर नाबालिग से की छेड़छाड़, फिर माता-पिता को पीटा, अब कांड के बाद जागे कानून के रखवाले

डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, शासन द्वारा स्वीकृत विकास कार्य गुंडों के आंतक से पूर्णतः ठप्प हो चुके हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग- 552 पर लहार नगर के अंदर डामरीकरण का कार्य करने वाली निर्माण एजेंसी के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा रंगदारी, टैक्स नहीं देने पर उनके साथ मारपीट कर वाहनों में तोड़फोड़ कर भगा दिया. जिससे नगर के अंदर की क्षतिग्रस्त सड़क का कार्य बंद हो गया. समूचे भिण्ड जिले में रेत का अवैध व्यापार जिले के थाना प्रभारियों के सरक्षण में फलफूल रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिले की कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए., ताकि लोगों को भयमुक्त वातावरण मिल सके.

इसे भी पढ़ें- सरकार हर मुद्दे पर विफल…’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी को घेरा, कहा- बेरोजगारों को नहीं मिल रहा रोजगार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m