राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। वे महाराजबाड़ा में जियो साइंस म्यूजियम का लोकार्पण और जीवाजी विश्वविद्यालय में महाराज जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा
वृहद शास्त्रीय बैंड की समवेत प्रस्तुति होगी। इसमें नादब्रम्ह के लगभग 350 साधक एक साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों का वादन करेंगे। इस प्रस्तुति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के प्रयास भी होंगे। इस प्रस्तुति में बांसुरी, सितार, सरोद, संतूर, शहनाई, बायलिन, सारंगी व हार्मोनियम आदि वाद्य यंत्रों से मधुर धुनों की बारिश होगी। तबला व पखावज की थाप के साम्य में सुर संगीत के नए रंग बिखरेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन शाम 6 बजे सुर सम्राट तानसेन की स्मृति में आयोजित तानसेन संगीत समारोह का शुभारंभ करेंगे। पांच दिनों तक सुर, ताल और राग की बारिश होगी। यह समारोह 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित होगा। तानसेन समारोह का यह शताब्दी आयोजन है।
CM के आज के कार्यक्रम
सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 10:15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर आएंगे। सुबह 10:55 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का आगमन करेंगे। सुबह 11:00 बजे महाराजबाड़ा में जियो साइंस म्यूजियम कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11:35 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 02:30 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संवाद एवं विकास कार्य का भूमि पूजन और लोकार्पण के बाद दोपहर 03:55 बजे ग्वालियर से भोपाल आएंगे। शाम 06 बजे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से तानसेन समारोह का उद्घाटन करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक