New Year 2025: नया साल दस्तक देने जा रहा है. पहली तारीख को बुधवार है. हर कोई चाहता है की उसका पूरा साल बहुत अच्छा जाए और जीवन में किसी तरह की तकलीफ़ न आए. और इसके लिए नए साल की शुरुआत मंदिर जाके, पूजा करके करता है. नए साल की शुरुआत हम वास्तु के कुछ खास नियमों को ध्यान में रखकर करें तो साल अच्छा गुज़रता है.वास्तु शास्त्र में बहुत सी चीज़ें शुभ मानी गई है और इसको अगर आप घर लाते हैं, इनसे आपको सुख-समृद्धि मिलेगी. घर में पूरे साल पॉजीविटी बनी रहेगी. आइए जाने क्या ही वो चीजें.

सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलेगा

हिंदू धर्म में बुधवार, भगवान गणेश का दिन माना गया है. आप नए साल के पहले दिन गणेश जी की मूर्ति घर लेकर आएं. इससे पूरे साल आपके घर-परिवार में बप्पा की कृपा बनी रहेगी.

घर में बढ़ेगी पॉजिटिविटी

घर में मोर पंख रखना शुभ माना गया है. नए साल के मौके पर मोर पंख घर लाकर घर के मंदिर में, पूर्व दिशा में रखें. ऐसा करने से घर में पॉजिटिविटी बनी रहेगी.

शंख से आएगी समृ​द्धि

घर में दक्षिणावर्ती शंख रखना भी बहुत काफी शुभ होता है. नए साल में दक्षिणावर्ती शंख घर लाएं. इसे घर के मंदिर में स्थापित करें.ऐसा करने से आपके लिए नया साल समृद्धि से भरा-पूरा रहेगा.

कामधेनु गाय की मूर्ति अत्यंत शुभ

कामधेनु गाय की मूर्ति हिंदू धर्म में बहुत शुभ मानी गई है. ऐसे में नए साल में कामधेनु की मूर्ति घर लेकर आएं. सफेद हाथी की मूर्ति को भी घर ला सकते हैं.

नेगेटिव एनर्जी रहती है दूर (New Year 2025)

घोड़े की नाल नेगेटिव एनर्जी को घर में प्रवेश करने नहीं देती. इसे गुड लक आता है.