Punjab Weather News: पंजाब में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है लोगों को ठंड से बचने और धुंध के लिए मौसम विभाग समय-समय पर अलर्ट जारी कर रहा है. 14 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट और 15 दिसंबर को यैलो अलर्ट जारी कर दिया है. चंडीगढ़ में आज भी शीतलहर का असर जारी है. वहीं पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से पंजाब-चंडीगढ़ में ठिठुरन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस बठिंडा में दर्ज किया गया है.

अमृतसर शहर में अभी ठंड से कुछ राहत है लेकिन बाऊंडरी वाले एरिया में शाम के समय शीतलहर का असर दिखता है और ठंडी भी बढ़ने लगती है. जिले के बाहरी इलाकों में कई स्थानों पर धुंध के कारण यातायात पर भी असर हो रहा है. खासतौर पर हाईवे और खेतों के पास ज्यादा नमी वाली जगहों पर धुंध देखने को मिल रही है. वहीं होशियारपुर रोड, आदमपुर वाला एरिया और अमृतसर रोड पर सुभानपुर के पास धुंध भी पड़ सकती है.

Punjab Weather News: 16 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

एक बार फिर से 16 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय होगा. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक  ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है. इसका असर जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और इससे सटे इलाकों पर रहेगा. यहां हल्की, मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. अगर इस दौरान अच्छी बर्फबारी होती है तो पंजाब में तापमान में और गिरावट आएगी.